Aligarh News: पटाखे चलाने पर हुआ विवाद, बर्थडे पार्टी में गोली मारकर युवक की हत्या, हत्यारोपी फरार

[ad_1]

Young man shot dead at birthday party

मृतक लवकुश
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली के गांव स्वालेहपुर में दीपावली के दिन पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद 14 नवंबर शाम 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने तहेरे भाई की जन्मदिन की पार्टी में इस घटना को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज से घर में चीख-पुकार व सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

गांव स्वालेहपुर में दीपावली की रात पटाखे चलाने के दौरान लवकुश व उसके परिजनों का लाखन सिंह, राजू, उदयवीर आदि से झगड़ा हो गया था। 14 नवंबर को भी दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ। तब भी लोगों ने बीच बचाव कर दिया। शाम को लवकुश के तहेरे भाई अजय कुमार का जन्म दिन था। लवकुश सहित परिवार के सभी लोग जन्मदिन की खुशियां मनाते हुए दावत की तैयारी कर रहे थे। 

हत्या

कुछ हमलावार बाइक पर वहां पहुंच गए और लवकुश पुत्र धर्म सिंह को निशाना बनाते हुए सिर में गोली मार दी। लवकुश लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। लवकुश को आनन फानन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ मोहसिन खां, इंस्पेक्टर रणजीत चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ ने मोहसिन खां बताया कि युवक की हत्या की बात सामने आई है, इसमें कौन लोग शामिल हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

जांच करती पुलिस

तीन भाईयों में सबसे छोटा था लवकुश

लवकुश तीन भाईयों में सबसे छोटा था। विकास सबसे बड़ा व नीरज और लवकुश जुड़वा भाई थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि दीपावली की रात पटाखे के दौरान दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा हत्या तक पहुंच जाएगा। तब लोगों ने झगड़ा शांत कर दिया था। 14 नवंबर को दिन में फिर से कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया।

हत्या

इस दौरान लवकुश पर एक महिला के पेट में लात मारने का आरोप लगा था। बताया गया कि इसी दौरान कुछ लोगों ने लवकुश की हत्या करने की चेतावनी दी थी। मामला नरौना 12 नंबर पुलिस चौकी तक भी पहुंचा। वहां से पुलिस गांव में गई भी, लेकिन कोई नहीं मिला। शाम होते-होते मामला हत्या तक पहुंच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *