Aligarh News: पुत्रवधू से थे संबंध, उसकी बेटी के साथ भी करना चाहता था गंदा काम, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

[ad_1]

relations with daughter-in-law wanted to do dirty work with her daughter

अवैध संबंध प्रतीकात्मक

विस्तार

अलीगढ़ के सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा हो गया है। डिबाई के रहने वाले प्रदीप ने चाकू से गोदकर हत्या की। मृतक के प्रदीप की पुत्रबधू से संबंध थे, अक्सर घर आता था। वह उसकी बेटी से भी संबंध बनाना चाहता था। यह बात प्रदीप को नागवार गुजरी और उसने हत्या को अंजाम दिया।

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र में की गई अलीगढ़ के सब्जी व्यापारी चांद मलिक की हत्या के आरोप में पुलिस ने डिबाई (बुलंदशहर) निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया है। प्रदीप फिलहाल नोएडा फेज-दो में रह रहा था। चांद मलिक के प्रदीप की पुत्रवधू से संबंध थे और वह उसकी बेटी से भी संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर चाकू से तबाड़तोड़ वार कर चांद मलिक की हत्या कर प्रदीप भाग गया था। सब्जी व्यापारी की जेब से मिले अलीगढ़ के रेल टिकट से पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने अलीगढ़ और गोंडा आदि शहरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर प्रदीप को गिरफ्तार किया।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आईटीबीपी कैंप के पास बुधवार सुबह युवक का शव मिला था। उसकी जेब में अलीगढ़ का रेल टिकट था। इसके आधार पर युवक की पहचान और हत्यारोपियों की तलाश शुरू की गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मृतक की पहचान अलीगढ़ के थाना रोरावर के गांव अलहदादपुर नींवरी निवासी चांद मलिक के रूप में हुई। आरोपी खून से सने अपने कपड़े हिंडन नदी में फेंकने आया था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसे पता चला था कि उसकी पुत्रवधू से चांद मलिक के संबंध थे। इस वजह से वह अक्सर घर आता था। वह बेटी से भी संबंध बनाने की कोशिश में था। चांद मलिक के दिल्ली में ही शादी के पहले से ही प्रदीप की पुत्रवधू से संबंध थे।

साइकिल पर बैठाकर लाया था

ईद पर चांद मलिक अलीगढ़ स्थित अपने घर गया था। बुधवार को वह अलीगढ़ से ट्रेन से दादरी आया और फेज-दो स्थित प्रदीप के घर पहुंच गया। प्रदीप उसे शराब पीने के बहाने बुलाकर ले गया। आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर साइकिल पर बैठाकर आईटीबीपी शिविर के पास एकांत स्थान पर ले आया। यहां प्रदीप ने चांद मलिक के पेट में चाकू ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *