Aligarh News: पेड़ से बंधा मिला बेहोश किशोर, पास रखे थे नारियल, हल्दी, सिंदूर और एक छुरा

[ad_1]

तंत्र मंत्र प्रतीकात्मक

तंत्र मंत्र प्रतीकात्मक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ के अकराबाद में सोमवार की रात कस्बा पिलखना में अनुसूचित जाति के एक सोलह वर्षीय किशोर की बलि देने की कोशिश हुई। किशोर बेहोशी की हालत में एक पेड़ से बंधा हुआ मिला। पास ही नारियल, हल्दी, सिंदूर और छुरा आदि पड़े थे। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ अभय कुमार पांडे भी पहुंच गए। परिवार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना पुलिस के अनुसार मामले में तंत्र-मंत्र सहित अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। 

पिलखना निवासी नौरंगी लाल पुत्र बाबूलाल के अनुसार उनके तीन बेटों में बड़ा बेटा अखिलेश (16) दिल्ली में रहकर टेंट लगाने का काम करते हैं। अखिलेश चार दिन पहले ही घर लौटा था। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे घर के सामने गली में लघुशंका करने गया था। वह काफी देर तक नहीं लौटा। परिवार वालों को लगा कि वह किसी दोस्त से बातें कर रहा होगा। 

इसी बीच उनके पड़ोसी बुजुर्ग खेतों की ओर शौच करने जा रहे थे। उन्होंने गली में एक खाली भूखंड पर पेड़ के नीचे कुछ लोगों को खड़े देखा। इसी बीच उन्हें खांसी आने लगी। उनके लगातार खांसने पर पेड़ के नीचे खड़े लोग भाग निकले। इस पर उन्हें कुछ शक हुआ। वह पेड़ के पास पहुंचे तो बेहोशी की हालत में अखिलेश पेड़ से बंधा पड़ा था। 

इस पर वह डर गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के निवासी और अखिलेश के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। परिवार वालों के अनुसार अखिलेश का मुंह मफलर से और हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पूरे शरीर पर सिंदूर लगा हुआ था। गले पर चाकू मारने का निशान भी हैं। परिवार वालों ने तत्काल रस्सी और मफलर हटाया और पुलिस को सूचना दी। 

इस पर सीओ अभय कुमार पांडेय भी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पीड़ित के परिवार ने आशंका जताई है कि बलि देने की कोशिश थी। सीओ के अनुसार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *