Aligarh News: फेसबुक पर पीएम मोदी-सीएम योगी व गृहमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

[ad_1]

क्वार्सी थाने में तहरीर देते भाजपा नेता मुकेश लोधी, प्रतीक चौहान व अन्य

क्वार्सी थाने में तहरीर देते भाजपा नेता मुकेश लोधी, प्रतीक चौहान व अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ महानगर में गैर समुदाय के व्यक्ति के नाम से संचालित फेसबुक आईडी अलीगढ़ यूपी-81 से एक ऐसी पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री पर अमर्यादित टिप्प्णी की गई है। शुक्रवार दोपहर वायरल हुई इस पोस्ट को देख भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तमाम भाजपाई आक्रोशित हो उठे और क्वार्सी थाने में तहरीर दे दी। वहीं इस मामले में जिला पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लेकर सिविल लाइंस में फेसबुक आईडी संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है।

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सहित तमाम युवा भाजपाई दोपहर में क्वार्सी थाने पहुंचे। वहां अपर निरीक्षक अपराध को तहरीर सौंपते हुए कहा कि अलीगढ़ यूपी-81 नाम की फेसबुक आईडी आरिफ जमान नाम के किसी व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही है। जिसके द्वारा अब होगा न्याय नाम एक पोस्ट अपनी आईडी से शेयर की गई है। इस पोस्ट में पीएम, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, मुख्यमंत्री यूपी सहित कुछ अन्य प्रमुख लोगों व भाजपा नेताओं के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। 

उनके प्रति टिप्पणी करते हुए कहा है कि अब होगा न्याय। इससे समाज में तमाम तरह की बातें हो रही हैं और यह जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत पोस्ट वायरल की गई है। इस दौरान आरोपी पर मुकदमे की मांग की गई। इस मौके पर उनके साथ आशीष गौड़, संदीप ठाकुर, युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री प्रतीक राज चौहान, उपाध्यक्ष मीनेश भारद्वाज, अनुराग पांडेय, सौरभ शर्मा, शिवम, विकास ठाकुर आदि थे। 

इधर, इस मामले में सोशल मीडिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जेल चौकी प्रभारी सुमित गोस्वामी की ओर से फेसबुक आईडी धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें शांति भंग करने व समाज में वैमन्सयता पैदा करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ तृतीय शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। प्रमुख लोगों पर यह टिप्पणी की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी अग्रिम कार्रवाई साइबर व सोशल मीडिया सेल की मदद से की जाएगी।

यह सब कुछ लोग जानबूझकर करते हैं। ताकि अपने शहर, प्रदेश व देश का माहौल बिगडऩे। अचानक यूं ही नहीं ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जाती हैं। इसके पीछे की मंशा पर भी पुलिस को काम करना चाहिए।-मुकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो, अलीगढ़

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *