[ad_1]

मृतक किसान राजेश कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में गेहूं की बर्बाद फसल देखकर एक किसान बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसान राजेश कुमार (42) पुत्र टोडल सिंह सोमवार की सुबह अपने घर से खेतों पर गेहूं की फसल देखने के लिए गए थे। यहां बेमौसम बारिश के कारण सात बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की बर्बाद फसल देख किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। यह देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और बेहोशी की हालत में आनन-फानन सीएचसी खैर ले गए। यहां किसान की हालत खराब होने पर मेडिकल रेफर कर दिया गया। जेएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश पत्नी कमलेश व दो बेटे को रोते बिलखते छोड़ गए।
[ad_2]
Source link