[ad_1]

बारिश में बचते बचाते चले जा रहा हर कोई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में कई दिन से अपने रंग दिखा रहा मौसम बृहस्पतिवार को फिर से बदला। सुबह सूरज निकलने के साथ ही जहां गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया तो शाम ढ़लने से पहले ही अचानक आसमान में बादल मंडराने लगे। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश होने लगी। इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शहर के कई इलाकों में तेज तो कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।
तेज बारिश वाले निचले इलाकों में जलभराव होने के साथ ही कीचड़ व गंदगी सड़कों पर उफन आयी। इससे राहगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वे नगर निगम की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। उधर देहात के चंडौस, गभाना, खैर आदि इलाकों में बारिश के साथ ही करीब पांच से सात मिनट तक ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों के खेतों में कटी गेहूं की फसल, गेहूं एवं भूसा आदि भीग गया। सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों के अलावा धनीपुर, हरदुआगंज, खैर, गभाना, छर्रा आदि अनाज मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं बारिश से भीग गया। ऐसा होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक कम रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन तक मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
[ad_2]
Source link