Aligarh News: बिना नक्शा बन रहीं तीन कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

[ad_1]

Bulldozers run on three colonies being built without maps

अवैध निर्माण को ध्वस्त करता हुआ एडीए का बुलडोजर
– फोटो : प्राधिकरण

विस्तार


अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए ) ने बिना नक्शा खैर क्षेत्र में विकसित की जा रहीं तीन कॉलोनियों को 17 नवंबर को ध्वस्त करा दिया। एडीए द्वारा लगातार अवैध निर्माण, विकास कार्य के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

 

एडीए अफसरों के अनुसार डेवलपर सुरजीत एवं ज्ञानी ने गोंडा रोड, लोहागढ़ खैर में करीब चार बीघा पर कच्ची सड़क एवं भू-खंडों की नींव के अवैध विकास कार्य, डेवलपर रामदेव द्वारा लोहागढ़ खैर में पांच बीघा में निर्मित पक्की सड़क, बिजली के खंभे आदि कार्य के खिलाफ में ध्वस्तीकरण आदेश पर कार्रवाई की गई। 

डेवलपर विनोद कुमार वर्मा स्थल, लोहागढ़ खैर, अलीगढ़ के क्षेत्रफल लगभग चार बीघा में निर्मित सीसी सड़क के अवैध विकास कार्य की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई इलाका पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई। एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण, विकास कार्य के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *