[ad_1]

दादों थाने के बाहर धरने पर बैठे भाकियू अधिकार के कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्पीड़न व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अधिकार ने किसानों के साथ थाने का घेराव किया। किसानों ने थाने पर धरना देकर पुलिस पर भ्रष्टाचार व दलाली का आरोप लगाया। आक्रोशित सदस्यों ने चौकी प्रभारी जिरौली को निलंबित करने एवं किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को खत्म करने की मांग रखी।
आक्रोशित किसानों का कहना है कि 15 दिन के अंदर किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। चौकी प्रभारी पर भ्रष्टाचार, दलाल, रिश्वतखोर हाेने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग की। किसानों चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 15 दिन के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना दादों का दोबारा घेराव करेंगे।
यूनियन ने एसएसपी के नाम ज्ञापन एसओ रविचंद्रवाल को सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अवधेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, जिला अध्यक्ष कासगंज अनुज कुमार, जिला अध्यक्ष मैनपुरी माधव शास्त्री, जिला महासचिव बृजेश यादव, ओमपाल यादव, शैलेश यादव, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link