Aligarh News: मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच-पड़ताल शुरू

[ad_1]

Young man shot in minor dispute

गोली लगने से घायल आशीष कुमार
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में चंडौस कोतवाली के गांव अमृतपुर निवासी युवक को मामूली कहासुनी में इमलहारा के युवक ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।फिलहाल उसका एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। 

थाने तहरीर देने पहुंचे घायल के परिजन

आशीष कुमार को 25 दिसंबर देर शाम करीब सात बजे गांव इमलहरा में उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने एक दोस्त के पास गांव में किसी कार्य से मिलने गया था। वह दोस्त से बात करके वापस गांव आ रहा था, तभी गांव इमलहरा निवासी बृजमोहन से उसकी गांव में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बृजमोहन ने आशीष के ऊपर तमंचे से गोली चला दी। गोली आशीष के सीधे हाथ की कोहनी के पास जा लगी, वह बाल-बाल बचा गया। 

घटना की सूचना आशीष ने अपने परिजनों को दी, तो वे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। चंडौस पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे एएमयू के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। 

26 दिसंबर में घटना को लेकर काफी संख्या में लोग चंडौस कोतवाली पहुंचे और घायल के भाई योगेश की तहरीर दी। हमलावार बृजमोहन सहित दो अज्ञातों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट चंडौस कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *