Aligarh News: मॉडल संग दुष्कर्म का आरोपी सपा नेता कोर्ट में हाजिर, भेजा जेल, तीन अक्टूबर को होगी सुनवाई

[ad_1]

SP leader accused of raping model appears in court

सपा नेता कौशल दिवाकर सरेंडर के दौरान
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र में मॉडल संग दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी सपा नेता कौशल आनंद उर्फ कौशल दिवाकर ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यहां से सपा नेता को अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। इधर, अदालत ने सरेंडर अर्जी न्यायालय में दायर होने के बावजूद कुर्की करने पर अदालत ने विवेचक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन अक्तूबर को अब तारीख नियत की है।

सपा नेता आर्य नगर निवासी कौशल के खिलाफ 23 जून को एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमा पंजीकृत हुआ था। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा नेता की ओर से खुद को निर्दोष करार दिया जा रहा है। हर पटल पर शिकायत की गई। साथ में हाईकोर्ट तक से अग्रिम जमानत का अनुरोध किया गया। मगर किसी स्तर से मदद नहीं मिली। 

वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में 22 सितंबर को कौशल के घर की कुर्की की गई। कौशल के अधिवक्ता दीपक चौधरी के अनुसार कौशल ने 19 सितंबर को सरेंडर अर्जी दायर की थी। इसी बीच 22 सितंबर को कुर्की कर दी गई। यह कार्रवाई अवैधानिक है। कौशल ने मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। अब कुर्की मामले में विवेचक को तलब करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *