Aligarh News: ये कैसा सम्पूर्ण समाधान दिवस, 60 शिकायतों में से केवल आठ का निस्तारण

[ad_1]

सम्पूर्ण समाधान दिवस  में डीएम इंद्र विक्रम सिंह

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम इंद्र विक्रम सिंह
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पहले और तीसरे शनिवार को अलग-अलग तहसीलों में किया जाता है। जैसा कि नाम से ही लगता है कि इसमें आई हुई समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान होता है। अधिकतर देखने में यह आता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्याएं आती तो बहुत हैं, पर समाधान कुछ गिनी-चुनी समस्याओं का ही हो पाता है। बाकी बची समस्याएं सम्बंधित विभाग के अधिकारी के लिए समाधान हेतु भेज दी जाती हैं। अलीगढ़ की कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 60 शिकायतों में से केवल आठ का ही निस्तारण हो सका।

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कृष्णांजली सभागार में तहसील कोल के संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छर्रा विधायक ठाकुर रवेन्द्रपाल सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, कोल एसडीएम संजीव ओझा ने भी शिकायत निस्तारण में सहयोग किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मडराक निवासी रघुवीर ने शिकायत दर्ज कराई कि न्यायालय में विचाराधीन विवादित भूमि पर विपक्षीगणों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना है। ऐसे में तत्काल निर्माण कार्य रूकवाया जाए। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम शंकरखेड़ा ब्लॉक अकराबाद की बन्टी देवी ने उनके खेत के कुछ भू-भाग पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने राजस्व टीम को मौके पर निरीक्षण कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिये। 

नगला मिर्जापुर के लायक सिंह ने पट्टा आवंटन की भूमि के रकबे को पैमाइश कर पूर्ण कराने, वार्ड संख्या 51 प्रिंस नगर कॉलोनी की कूपरी देवी ने जलकर के बिल को संशोधित कराने, अधौन के कौशलपाल सिंह ने चकरोड पर मिट्टी का कार्य कराये जाने, असदपुर क्याम की योगेन्द्री देवी ने घर के ऊपर से विद्युत लाइन हटाये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिये, जिसे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मौका-मुआयना कर एक सप्ताह में नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये। कोल सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

इस अवसर पर एडीएम सिटी मीनू राणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, तहसीलदार, डीडीओ भरत कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएफओ, पुनीत द्विवेदी, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विस्तार

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पहले और तीसरे शनिवार को अलग-अलग तहसीलों में किया जाता है। जैसा कि नाम से ही लगता है कि इसमें आई हुई समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान होता है। अधिकतर देखने में यह आता है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्याएं आती तो बहुत हैं, पर समाधान कुछ गिनी-चुनी समस्याओं का ही हो पाता है। बाकी बची समस्याएं सम्बंधित विभाग के अधिकारी के लिए समाधान हेतु भेज दी जाती हैं। अलीगढ़ की कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 60 शिकायतों में से केवल आठ का ही निस्तारण हो सका।

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कृष्णांजली सभागार में तहसील कोल के संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छर्रा विधायक ठाकुर रवेन्द्रपाल सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, कोल एसडीएम संजीव ओझा ने भी शिकायत निस्तारण में सहयोग किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मडराक निवासी रघुवीर ने शिकायत दर्ज कराई कि न्यायालय में विचाराधीन विवादित भूमि पर विपक्षीगणों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना है। ऐसे में तत्काल निर्माण कार्य रूकवाया जाए। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम शंकरखेड़ा ब्लॉक अकराबाद की बन्टी देवी ने उनके खेत के कुछ भू-भाग पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने राजस्व टीम को मौके पर निरीक्षण कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिये। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *