Aligarh News: रंगभरनी एकादशी तीन मार्च को, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, रूट रहेगा डायवर्ट

[ad_1]

रंगभरनी एकादशी पर उड़ता गुलाल। (फाइल फोटो)

रंगभरनी एकादशी पर उड़ता गुलाल। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वैसे रंगभरनी एकादशी तिथि दो मार्च को सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ हो गई है, जो कि तीन मार्च को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिष के अनुसार उदयातिथि के कारण रंगभरनी एकादशी व्रत तीन मार्च को रखा जाएगा।

रंगभरनी एकादशी पर अलीगढ़ शहर में शोभा यात्रा निकलेगी। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से थाना सासनीगेट के अन्तर्गत जयगंज स्थित श्री मदन मोहन जी मन्दिर से शुरू होगी, जिसमें 10 झाकिंयॉ, तीन बैण्ड, एक नफीरी बैण्ड, एक डोला, छह कालीस्वरूप होंगे। द्वारिकाधीश मंदिर, श्री लक्ष्मीनरायन मंदिर और रंगेश्वर मंदिर से एक-एक डोला प्रारम्भ होकर जयगंज बाजार 35 नं0 स्कूल, सासनी गेट चौराहा, आगरा रोड स्थित श्री गोपाल जी की बगीची पहुंचेगी। यहां होली खेलने के बाद वापसी उसी रास्ते से अपने उद्गम स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी।

शहर में रूट रहेगा डायवर्ट

रंगभरनी एकादशी शोभा यात्रा के आरम्भ दोपहर दो बजे से लेकर यात्रा समाप्ति तक शहर में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

  • आगरा, हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा, कानुपर  तथा खैर,दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।  
  • मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन मथुरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा,कानुपर तथा खैर,दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
  • दिल्ली बुलन्दशहर की तरफ से सारसोल चौराहा होते हुये शहर की तरफ आने वाले  सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसौल चौराहे से डायवर्ट होकर नादापुल बाईपास होते हुये जाएंगे।
  • गान्धी पार्क बस अडडे से सासनीगेट चौराहे की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन गान्धीपार्क बस अडडे से सारसोल चौराहा, एटाचुंगी चौराहे की तरफ जा सकेंगे।
  • मानिक चौक तिराहा से सासनीगेट चौराह, मदारगेट चौराहा की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन मानिक चौक तिराहा से दुबे पड़ाव चौराहा की तरफ से जा सकेंगे।
  • फूल चौराहा, कुन्जीलाल तिराहा से जयगंज होकर सासनीगेट चौराह  की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन  फूल चौराहे से  डायवर्ट होकर जा सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *