[ad_1]

रिंकू सिंह
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में आयोजित दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटनाइडर्स के मैच को देखने गए केकेआर खिलाड़ी रिंकू सिंह के भाइयों को उनके जल्दी आउट होने पर मायूसी हुई।
रिंकू के भाई मुकुल और जीतू मैच देखने दिल्ली पहुंचे। भाइयों ने बताया कि एक अजीब सी हलचल थी। रिंकू भाई को यूं तो कई बार खेलते देखा था, लेकिन जब से उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे शानदार पारी खेली है, उसके बाद पहली बार उनका मैच लाइव देखने हम पहुंचे थे, उनको फील्डिंग करते देखना और उनकी बल्लेबाजी देखना एक अलग तरह की अनुभूति हो रही थी।
जब रिंकू भाई बल्लेबाजी करने आए तो दिल की धड़कनें तेज हो गईं थीं। हमारे साथ हमारे दो दोस्त निहाल और मनी भी थे। सभी मैच से पहले बहुत उत्साहित थे, लेकिन रिंकू भाई के क्रीज पर आते ही मन बहुत विचलित था। भाई के आउट होते ही सारे अरमानों पर पानी फिर गया।
[ad_2]
Source link