Aligarh News: लखबीर सिंह लक्खा के श्याम भजनों संग झूमें श्रद्धालु, ड्रोन से हुई फूलों और इत्र बारिश

[ad_1]

लखवीर सिंह लक्खा

लखवीर सिंह लक्खा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने श्याम भजनों से ऐसा समां बांधा कि  श्याम जी के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

रात साढ़े नौ बजे मंच पर पहुंचे लखवीर सिंह लक्खा ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की। उन्होंने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…, फागन मेले में जाऊंगी…, मेलो आयौ रे श्याम बुलाओ… जुल्म कर डारौ…, घूंघर वाली चोटी तेरी सांवरे क्या कहना…, श्याम के बिना तुम आधी तुम्हारे बिना श्याम आधे, राधे-राधे …आदि गीतों के जरिए लखबीर सिंह लक्खा ने श्याम भजनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने चल खाटू की नगरी सेठ बना देंगे बाबा…, तीनों लोक में कोई न ऐसा, जो तेरे सामने टिक पाता…, मैं तो श्याम की दीवानी हूं, श्याम के सिवाय न कोई…, लगी है कचहरी खाटू वाले के दरबार में.., सुनाया। उन्होंने अपने पसंदीदा माता के भजन प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी .. की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया और पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

भीड़ की तातां

अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की दर्शक भक्ति भावना में बह गए। दुनिया में देव हजारों हैं, श्याम प्रभु का क्या कहना, श्याम इस दिल में तेरा ही ठिकाना है, अब तुझे छोड़कर कहीं और नहीं जाना है…,काली कमली वाला मेरा यार है और झुक गई बड़ी-बड़ी सरकार तेरी मोरझड़ी के आगे पर श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे।

लुटा दिया भंडार खाटू वाले ने….,दरबार अनोखा सरकार अनोखी, खाटू वाले की हर बात अनोखी…, मेरा श्याम सहारा है, मन में विश्वास जगा…, जिसने शृंगार सजाया, उसने श्याम का दर्शन पाया…. और खाटू को श्याम रंगीलो रे आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। श्याम भक्तों के उत्साह को देखते हुए लखवीर सिंह लक्खा यहीं नहीं रुके उन्होंने ”कीर्तन की है रात बाबा ..लखवीर सिंह ने बताया कि बाबा श्याम तीन बाण धारी भी है। ऐसी आस्था है कि खाटू आने के बाद कोई खाली हाथ नहीं जाता। इसलिए, ये हारे का सहारा भी है। उन्होंने सुनाया कि ”आओ आओ सांवरिया बेगा आओ ….जीमो जी भोग लगाओ .., छप्पन भोग तैयार जी” धूम मचाई। इसके बाद तो उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट भजन गाए जिन पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे।

सजा श्याम खाटू का दरबार

ड्रोन से फूलों की वर्षा, इत्र का छिड़काव 

खाटू श्याम भजन संध्या में ड्रोन कैमरे के जरिए दर्शकों पर फूलों की वर्षा की गई। तो इत्र एवं सुगंधी का भी छिड़काव किया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *