Aligarh News: वार्ड स्तर पर बनेंगी कांग्रेस की कमेटी, निकाय चुनाव लड़ने के लिए करें आवेदन

[ad_1]

Congress committee formed at ward level

जीटी रोड स्थित एक लॉज में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जय भारत सत्याग्रह अभियान व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने जीटी रोड स्थित सम्राट बैंक्विट हॉल में एक बैठक का आयोजन कर चिंतन किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि वार्ड स्तर तक बहुत जल्द कमेटियां बनाई जाएंगी। वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि जो भी चुनाव लडऩा चाहे, वह जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष को आवेदन दे सकता है।

राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि हमें हर सूरत में नगर निगम एवं नगर पालिका नगर पंचायत की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हांसिल करनी है। इसकेलिए हमें पूरी मुस्तैदी से चुनाव लडऩा है। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें पूरी मेहनत से तैयारी करते हुए प्रत्येक वार्ड से कम से कम 3-5 प्रत्याशियों का चुनाव करना होगा। ताकि आगे चलकर सही प्रत्याशी को चुनाव की जिम्मेदारी दी जा सके।

इस दौरान वर्ष 1977 से पार्टी केलिए कार्य कर रहे सुशील गुप्ता, जयदेव उपाध्याय एवं पुरुषोत्तम सिंह को शॉल पहना कर सम्मानित किया। इस बैठक में जिले की पंद्रह नगर पंचायत , दो नगर पालिका एïवं नगर निगम सहित अलीगढ़ के 90 वार्डों के नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए अलग अलग कमेटियां बनाई जाएंगी जो जिला एवं महानगर अध्यक्ष की देखरेख में काम करेंगी।

बैठक में जिला अध्यक्ष ठा. संतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, श्यौराज जीवन, गिरवर शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, प्रतिमा सिंह, राजेश राज जीवन, धर्मेंद्र लोधी, युवा जिलाध्यक्ष रूपेश पाठक, माजिन जैदी, गौरांग देव चौहान, अमित उपाध्याय, हिमांशु दिनेश, आकाश शर्मा, हनी यादव, अजय शर्मा, शिवम सैनानी, नदीम गफूर आदि थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *