Aligarh News: वृक्षों को नष्ट करना पड़ा भारी, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच

[ad_1]

Case registered against 12 people for destroying trees

पोधों को चरते पशु
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


पालतू पशुओं के द्वारा शीशम, कजी, जामुन आदि प्रजाति के पौधों को नष्ट कराने पर वन दरोगा ने दादों थाने में 12 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने  मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

28 मार्च को वन दरोगा योगेश कुमार गौतम ने दादों थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में कराए गए वृक्षारोपण को ग्रामीण नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं। वृक्षारोपण सुरक्षा गश्त के दौरान किरतौली वृक्षारोपण को नगला आलिया निवासी चंद्रकेश पुत्र मलखान सिंह, हरिशचंद्र पुत्र जमनादास, प्रशांत पुत्र राजेश, कालू पुत्र अजब सिंह, रोम सिंह पुत्र वदन सिंह, तेजवीर पुत्र रतन सिंह, अमित पुत्र अवधेश, रामखिलाड़ी पुत्र शंकर सिंह, राजवीर पुत्र रतन सिंह, महेश पुत्र डाल्लन, शेष कुमार पुत्र रामवीर, सतीश पुत्र नत्थू सिंह ने जानबूझकर अपने पालतू पशुओं द्वारा लगभग 2500 शीशम, कजी, जामुन आदि प्रजाति के पौधों को नष्ट कर राजकीय संपत्ति को नुकसान किया है। 

तहरीर

वन दरोगा ने आरोप लगाया है कि कई बार-बार मना करने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं मान रहे। पौधों को नष्ट कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। 28 मार्च को इन लोगों से वृक्षों को नष्ट करने की बात कही, इसी बात पर सभी झगड़ा करने पर उतारू हो गए। वन दरोगा योगेश कुमार गौतम ने थाना दादों में 12 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *