Aligarh News: वोटरों संग खेल रहे थे होली, इधर हो गई चुनाव की घोषणा

[ad_1]

यूपी नगर निकाय चुनाव

यूपी नगर निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर निकाय चुनाव को लेकर दावेदारों की बिसात बिछने लगी है। प्रदेश में अप्रैल में निकाय चुनाव होना प्रस्तावित हो गया है। इसको लेकर सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

सत्ताधारी पार्टी भाजपा से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या सबसे अधिक है। वे शादी समारोह के अलावा गमी आदि जैसे खास मौकों पर लोगों के घरों पर दस्तक देने लगे हैं। होली और शवे-ए-बरात का मौका मिला तो दावेदारों ने होली की मुबारकबाद देने को मतदाताओं के घर तक दस्तक देने में पीछे नहीं रहे। हालांकि वे वोटरों संग होली खेल रहे थे उधर, शासन स्तर से चुनाव की घोषणा हो गई है। इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 

नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। शहर में सभासद मोहल्लों में जाकर लोगों से हाल-चाल जानते हुए तैयारी कर रहे हैं, तो नगर पंचायतों में चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों की निगाहें पहले शासन स्तर से नए सिरे से सर्वे के बाद घोषित होने वाले आरक्षण पर टिकी हुई हैं। 

दावेदार अभी से चुनाव को लेकर गुणाभाग करने में जुट गए हैं। कोई कह रहा है कि 2017 में सीट सामान्य थी तो इस बार ओबीसी या फिर आरक्षित हो सकती है। इन्हीं सब बिंदुओं के साथ चुनावी फिजा चलने लगी है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *