[ad_1]

दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अलीगढ़ में गभाना की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़िता ने बताया कि चार वर्ष पहले वह अपनी बहन के यहां गई थी। इसी दौरान गोपाल शर्मा नाम का युवक से मुलाकात हुई, वह कहने लगा कि तुम्हारे बहनोई को अच्छी तरह से जानता हूं। गोपाल ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। फोन कर युवक परेशान करने लगा और शादी करने के लिए कहने लगा। उसने मुझे बुलाया और जबरन मेरे साथ संबंध बना लिए।
जब शादी की बात रखी, तो उसने पैसे न होने का हवाला दिया। इस पर मैंने सोने, चांदी की ज्वेलरी गोपाल शर्मा, अनूप, शिवा शर्मा, गोविंद शर्मा, गुड्डू शर्मा को दे दी। 20 नवंबर को मेरे पास गोपाल का फोन आया कि मुझे मिलना है। मेरे घर आकर उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया उसके बाद शादी से इंकार कर दिया।
यह बात गोपाल के घर वालों को बताई, तो उन्होंने कहा कि हमारे लड़के के पास तुम्हारा वीडियो है, जिसे वायरल कर देगा। ज्वेलरी भी मांगने पर नहीं दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link