[ad_1]

सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान
– फोटो : वीडियो ग्रेब
विस्तार
मुरादाबाद के एक कॉलेज में बुर्का बैन करने के बाद हुए हंगामे को लेकर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाए। बुर्का बैन करने वालों को तब मालूम पड़ेगा कि बेपर्दगी क्या होती है। पूर्व विधायक पहले भी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।
मुरादाबाद के एक हिंदू कॉलेज में बुर्का बैन कर दिया गया, इसी बात से नाराज स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने गेट बंद कर जमकर हंगामा किया। इस घटना को लेकर हमेशा अपने बयान देकर विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान का भी विवादित बयान सामने आया है। जमीर उल्लाह खान ने कहा है कि बुर्का बैन करने वाले लोगों को नंगा करके रोड पर घुमाया जाए, जब उन्हें मालूम पड़ेगा वे पर्देगी की क्या होती है।
बुर्का बैन करने पर पूर्व विधायक ने कहा है कि यह बिल्कुल गलत है, लड़कियां बुर्का पहन कर जाना चाहती है जाएं, बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए। जो पाबंदी लगाएं पहले उसको नंगा करके घुमाया जाए। हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है, हिजाब हमारे यहां बहन-बेटियां पहनती हैं। आज भी गांव में महिलाएं लंबा लंबा घूंघट डाल कर रहती हैं। ड्रेस कोड में कॉलेज चलाने वाला क्या आज नया पैदा हुआ है,, नंगा घुमाने से उसको मालूम पड़ेगा बेपर्दगी की क्या होती है, जमीर उल्ला से पूछे गए सवाल में की नंगा घुमाना अपराध है, तो उन्होंने आगे कहा है कि बुर्का उतरवाना भी तो अपराध है।
[ad_2]
Source link