[ad_1]

सहकार भारती के स्थापना दिवस पर उपस्थित पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती का 46वां स्थापना दिवस प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जिलाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह के आवास पर मनाया गया। जिसमें सहकारिता से आर्थिंक स्वावलंबन पर परिचर्चा हुई और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अलीगढ़ विभाग संयोजक अंशुल राठौर ने की।
सहकारिता पर परिचर्चा का शुभारंभ सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया। परिचर्चा में महाननर अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस को भ्रष्टाचार मुक्त संस्थान के रूप में मनाया जा रहा है। सभी को जागरूक कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। महानगर संगठन प्रमुख संजय गौड़ ने बताया कि 1978 में पुणे से सहकार भारती का स्थापना की गई। इसमें सहकारिता द्वारा शहर से लेकर गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर रोजगार सृजित किये जा सकें।
महानगर महामंत्री सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सहकारिता के माध्यम से गांव स्तर पर 11 सदस्यों का समूह बनाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है। मुनेशपाल सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा सोसाइटी एवं सहकारी बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम चलानी होगी, तभी संगठन का उद्देश्य पूरा होगा। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि समूहों को लाइसेंस नहीं दिए जा रहे हैं, पिछले सालभर से कार्यालयों के चक्कर लगाए जा रहे हैं। जिसका निराकरण जरूरी है।
स्थापना दिवस पर केपी सिंह जिला उपाध्यक्ष, उदित सिंह जिला संगठन मंत्री, जन्मेश सिंह सह संगठन प्रमुख, सौरव पंडित, गिरी सिंह, उदित कुमार सिंह, ह्रदेश कुशवाहा, विशांत चौधरी, सौरभ शर्मा आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link