[ad_1]

साधु की हत्या पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिव मंदिर की देखरेख करने वाले साधु का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। साधु के कपड़े और सिर के बाल जले हुए थे और शव एक लोहे के पाइप के सहारे बंधा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव नोगवा के जरेठ को जाने वाले रास्ते पर एक शिव मंदिर है। मंदिर पर 5 साल से रह रहे 75 वर्षीय साधू श्रीराम दास उर्फ नत्थू सिंह पुत्र सुखराम निवासी नगला धीमर, थाना दादां का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। प्रतीत हो रहा था कि साधू की शुक्रवार रात में फांसी लगा कर हत्या कर दी।
साधु के कपड़े व सिर के बाल जले हुए थे। ऐसा लग रहा था कि हत्या के बाद साधु के शव में आग लगाई हो। शनिवार की सुबह सात बजे सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले पर एसएसपी ने कहा कि साधू की ह्त्या का जल्द खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link