[ad_1]

अपने अपने खाते की जांच कराते खाता धारक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के नौरंगाबाद की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक प्रबंधक व बैंक मित्र के गायब होने के बाद मचे शोर के बीच बैंक में घोटाले की जांच जारी है। शुक्रवार को भी आगरा से आई आईटी टीम खातों व पुराने रिकार्ड की जांच करती रही। इस दौरान परेशान ग्राहक भी बैंक में पहुंचे और अपने खाते का ब्योरा जुटाने को परेशान रहे। जिन्हें बैंक स्टाफ द्वारा संतुष्ट किया गया।
दिन भर ली गई शिकायतों व जांच के आधार पर अब तक ढाई करोड़ से अधिक का गबन सामने आया है। जिसके पांच से छह करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं दो दर्जन से अधिक शिकायतें लिखित में ली गई हैं, जिनकी जांच व रुपये वापसी का भरोसा दिलाया गया है। महानगर के सुरेंद्र नगर का बैंक मित्र सौरभ गुप्ता व बैंक शाखा का बिहार निवासी प्रबंधक अमरजीत बृहस्पतिवार से गायब हैं। उनके गायब होने के बाद रीजनल हेड की ओर से एक मुकदमा क्वार्सी में दर्ज कराया गया है, जिसमें बैंक प्रबंधक पर तीस लाख रुपये एटीएम केबिन में डालने के लिए निकाले जाने। मगर एटीएम में न डाले जाने के आरोप में लिखाया गया है।
इसके बाद से पुलिस बैंक प्रबंधक व बैंक मित्र को खोजने में जुटी है। इधर, शुक्रवार को जब यह खबर समाचार पत्रों की सुर्खियों में रही तो सुबह से ही तमाम ग्राहकों का बैंक शाखा पर पहुंचना शुरू हो गया। सुबह से ही बैंक की आगरा की आईटी टीम जांच के लिए यहां पहुंच गई। साथ में बैंक का पूरा आधा दर्जन स्टाफ बदलकर नया स्टाफ बैठा दिया गया। ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस दौरान सामान्य दिनों की तरह ग्राहकों के काम होते रहे। वहीं जो ग्राहक अपने खातों को लेकर परेशान थे, उनको संतुष्ट किया गया।
इस दौरान जांच में जुटे अधिकारियों की टीम की ओर से बताया गया कि जिसकी रकम रिकार्ड में है, उसको धन अवश्य मिलेगा। वह परेशान न हों। दिन भर जांच पड़ताल चलने और लोगों को संतुष्ट करने के दौरान 25 से अधिक लिखित शिकायतें बैंक अधिकारियों द्वारा ली गईं। जिसमें किसी में जमा धन खाते में न पहुंचने और किसी में एफडी फर्जी होने के आरोप हैं। इस दौरान ढाई करोड़ से अधिक के कुल गबन की बात अब तक सामने आई है। हालांकि अभी जांच में जुटे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और कह रहे हैं कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
अभी तक की जांच में हमने पहले शिकायतें प्राप्त की हैं। साथ में सामान्य की तरह ग्राहक परेशान न हों, इस बात का ध्यान रखा है। अब तक 25 शिकायतें मिली हैं। बाकी जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि कुल कितना गबन हुआ है और कौन इसके लिए जिम्मेदार है। -दीपक राजपूत, जांच को आए बैंक अधिकारी
एसपी सिटी की अगुवाई में जांच, कोई भी करा सकता है मुकदमा
इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि अब तक बैंक प्रबंधक पर प्रबंधन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। गायब बैंक प्रबंधक व बैंक मित्र को तलाशा जा रहा है। पूरे मामले में एसपी सिटी की अगुवाई में जांच टीम व तलाश टीम को लगाया गया है। लोगों से अपील है कि जिसको भी मुकदमा दर्ज कराना है, इस मामले में वह थाने पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। सभी मुकदमे दर्ज कर जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link