[ad_1]

स्वामी श्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में अलीगढ़-दादों रोड़ पर स्वामी श्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज का रूहानी सत्संग चल रहा है। पांच शाम कन्हैया के नाम के चौथे दिन स्वामी श्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज ने गुरुदेव को नमन करते हुए सत्संग प्रारंभ किया।
स्वामी श्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज ने कहा कि सत्संग में आने का मनुष्य किसी भी प्रकार से लाभ ले सके, तो जरूर लें। सत्संग में आने से मनुष्य को हमेशा लाभ ही लाभ है। प्रभु की शरण आने के बाद सब मंगल ही मंगल हो सकता है, किसी का अमंगल हो जाए, ये संभव ही नहीं है।
सत्संग में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, जिला पंचायत अध्यक्ष ठा. विजय सिंह, ठा. श्यौराज सिंह, ठा. शल्यराज सिंह, मनोज रस्तोगी, विपिन गुप्ता उर्फ छोटेलाल, राकेश गर्ग, विजय सिंह, राजेश परीक्षित, लोकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link