Aligarh News: 400 करोड़ से बनेंगी 707 किमी लंबी 65 सड़कें, सांगवान-ओजोन सहित कई सड़कों का जल्द शुरू होगा काम

[ad_1]

रोड प्रतीकात्मक

रोड प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ के रामघाट रोड को जीटी रोड से जोड़ने के लिए सांगवान-ओजोन सिटी रोड के निर्माण को शासन की मंजूरी मिल गई है। छह किमी लंबे और 25 फीट चौड़े मार्ग का निर्माण 19 करोड़ की लागत से होगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रवेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क का निर्माण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) योजना के तहत किया जाएगा।

रामघाट रोड से ओजोन सिटी होते हुए जीटी रोड और हाईवे के गांव सिंधौली तक सैकड़ों वाहन इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। जब भी पुलिस-प्रशासन को किसी आपात स्थिति में जरूरत होती है तो दोनों चौराहों पर भारी यातायात प्रतिबंधित करने के साथ ही डायवर्जन (मार्ग परिवर्तित) इसी सड़क पर होता है। इसे बाईपास के विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाता है। वर्तमान में यह सड़क जर्जर हाल और अतिक्रमण की चपेट में है। कई जगहों पर सड़क कट कर धंस चुकी है।

वर्ष 2017 में इस रोड को लगभग सात करोड़ की लागत से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने बनवाया था। निर्माण कराया था। मगर छह महीने में ही यह सात करोड़ पानी में बह गए। शासन स्तर पर इसकी शिकायतें की गईं लेकिन न कहीं जांच हुई और न ही सुनवाई हुई। 

इस रोड पर नई आवासीय योजनाओं का विस्तार हो रहा है। नवसृजित महुआखेड़ा थाने को भी यह मार्ग जाता है। शहर से सटे गांव महुआखेड़ा, सुखरावली, गुरुसिखरन, कयामपुर के ग्रामीणों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। रामघाट रोड की विनय नगर कॉलोनी एवं शंकर विहार कॉलोनी का पिछला हिस्सा भी इसी रोड पर आता है।

इन सड़कों को मिली मंजूरी

  • 19 करोड़ से बनेगी सांगवान- ओजोन सिटी की सड़क
  • गभाना-बरौली-पहासू मार्ग, एटा-गंजडुंडवारा मार्ग के चौड़ीकरण को हरी झंडी
  • हाथरस-जलेसर, मथुरा-सादाबाद, अतरौली से रेलवे स्टेशन, गोपी -भिलवाली मार्ग, अलीगढ़-गोंडा, अतरौली-कासंगज, अलीगढ़ वाया इगलास- मथुरा, इगलास-गोंडा रोड का होगा निर्माण

मंडल में 400 करोड़ से बनेंगी 65 सड़कें

  • अलीगढ़ में 29, हाथरस में 11, कासगंज में 12 एवं एटा की 13 सड़कों को मंजूरी
  • मंडल भर में करीब 707 किलोमीटर लंबी सड़कों का होगा निर्माण
  • सड़कों की मरम्मत एवं देखरेख पर खर्च होंगे करीब 400 करोड़ रुपये
  • सरकार की प्रस्तावित चौड़ीकरण सड़क योजना में होगा निर्माण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *