Aligrah News: ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे पीआरवीकर्मी सिपाही में वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

[ad_1]

PRV Police constable dies in road accident

सड़क दुर्घटना।
– फोटो : प्रतीकात्मक फोटो।

विस्तार


अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड बाईपास पर 13 जनवरी की सुबह वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पीआरवीकर्मी सिपाही की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मगर बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

बताया गया है कि मूलरूप से हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव बुर्ज घनौटी के 37 वर्षीय दिनेश कुमार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। फिलहाल उनकी तैनाती गोंडा थाने में पीआरवी संख्या 777 पर थी और परिवार के साथ आगरा रोड स्थित समृद्धि सिटी में रहते थे। घर में बेसिक स्कूल में शिक्षिका पत्नी सुनीता, बेटा प्रिंस व बेटी तनवी है। 

सुबह आठ बजे करीब वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर आ रहे थे। मथुरा बाईपास पर पहुंचे, तभी किसी वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दिनेश को एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *