Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के भक्तों का उधमपुर में जोरदार स्वागत, माता वैष्णो की चुनरी की गई भेंट

[ad_1]

Amarnath Yatra 2023: Devotees of Baba Barfani welcomed in Udhampur, Chunri of Mata was presented devotees

कश्मीर के बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की तरफ रवाना होते भक्त
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार


श्री अमरनाथ यात्रा में शामिल जत्था जम्मू से रवाना होने के बाद उधमपुर के टिकरी इलाके में पहुंचा, जहां जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने जत्थे का भव्य स्वागत किया। अमरनाथ यात्रियों को हार पहनाए गए और माता की चुनरी भेंट की गई। स्वागत के बाद जत्था बम बम भोले के जयघोष लगाते हुए आगे की तरफ बढ़ गया।

जत्थे के स्वागत को लेकर सुबह साढ़े चार बजे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही अन्य लोग टिकरी काली माता मंदिर पहुंच गए थे। स्कूल के छात्र-छात्राओं की तरफ से काली माता मंदिर में भगवान शंकर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

अमरनाथ यात्रा का जत्था जब टिकरी पहुंचा तो डीसी सचिन कुमार वैश्य ने नारियल फोड़कर और यात्रियों को हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान टिकरी का इलाका बम बम भोले के जयघोष के साथ गूंजने लगा। काफी संख्या में स्थानीय निवासी भी घरों से बाहर निकल कर जयघोष लगाने लगे। स्वागत के जत्था जयघोष लगाते हुए आगे की तरफ रवाना हो गया।

इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले में ज्यादा लोग अमरनाथ के दर्शन को पहुंचेंगे, इसलिए पहले के मुकाबले में ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं रखी गई है। लॉजमेंट सेंटर तैयार हैं। अगर किसी आपात स्थिति में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उधमपुर में यात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्था को और बढ़ा दिया जाएगा। सुरक्षा के भी बेहतर इंतजार हैं। -सचिन कुमार वैश्य, डीसी उधमपुर

 

अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा मजबूत है। सीआरपीएफ के साथ सेना व पुलिस ने भी सुरक्षा को संभाला हुआ है। उधमपुर में सीआरपीएफ ने ड्रोन सहित सभी तरह से सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। – रमेश कुमार पांडे, कमांडेंट सीआरपीएफ 137 बटालियन।

कठुआ के पल्ली और खरोट मोड़ में लगे लंगरों से जुटने लगे भक्त 

श्री अमरनाथ यात्रा के आधिकारिक शुभारंभ के साथ यात्रा में आने वाले भक्तों की सेवा के लिए कठुआ जिले में भंडारों का खुलना शुरू हो गया है। पल्ली मोड़ में शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए जाने वाले लंगर का शुभारंभ कठुआ ईट भटठा यूनियन के प्रधान श्याम नारायण मेहता ने किया। इसके बाद भंडारा भक्तों के लिए खोल दिया गया।

14वीं बार होने वाले इस आयोजन के संबंध में ट्रस्ट के प्रधान अमरजीत सिंह पठानिया ने बताया कि लंगर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए शिवा चैरिटेबल ट्रस्ट भोजन के साथ-साथ विश्राम करने, नहाने और शौचालय जैसी सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। यात्रा के दौरान दिन-रात ऐसे ही जारी रहेगा।

वहीं, देर शाम को खरोट मोड़ शिवोहम सेवा मंडल अमृतसर की तरफ से लगाए जाने वाले लंगर का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान और मां भगवती के भव्य जागरण के साथ किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान अशोक कुमार बेदी ने बताया कि चौथी बार के आयोजन को साल दर साल बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिसमें भक्तों को हर समय ताजा भोजन व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लंगर के आयोजन में कठुआ के स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए आभार जताया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *