Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के भक्तों से गुलजार हुए जम्मू-कश्मीर के बाजार, रोज पहुंच रहे हजारों भक्त

[ad_1]

Jammu Kashmir markets buzzing with devotees of Amarnath Yatra, thousands of devotees arriving daily

अमरनाथ यात्रा में शामिल भक्त
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार


अमरनाथ यात्रियों से शहर के बाजार गुलजार हैं। रघुनाथ बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं। यात्रियों का लोड बढ़ने से शहर के अधिकांश होटल भी पैक रहे। स्थानीय धार्मिक स्थलों बावे वाली माता मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर आदि में भी भक्त माथा टेकने पहुंच रहे हैं।

शहर के रघुनाथ बाजार, सिटी चौक, ज्यूल चौक, भगवती नगर, गुम्मट, रेजिडेंसी रोड, शालामार, पुरानी मंडी आदि स्थानों पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ी है। रघुनाथ बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन के प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि खासतौर पर यात्रा रुकने पर बाजार में रौनक बढ़ी है।

हालांकि मंगलवार को यात्रा बहाल होने पर शहर के बाजारों में यात्रियों की आमद कर रही। ऑल जम्मू होटल एसोसिएशन के प्रधान पवन गुप्ता ने बताया कि यात्रा रुकने पर शहर के अधिकांश होटल यात्रियों से पैक रहे।

सभी होटल प्रबंधनों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी यात्री से अधिक किराया न वसूला जाए। शहर में ही करीब 350 होटल हैं। अमरनाथ यात्रा से होटल व्यवसाय को गति मिली है।

भक्तों का बजट गड़बड़ाने से ड्राईफ्रूट कारोबार पर असर

पिछले तीन दिन शहर में अमरनाथ यात्रा रुकने का ड्राईफ्रूट के कारोबार पर असर दिखा। श्रद्धालुओं का बजट गड़बड़ाने से ड्राईफ्रूट के कारोबार को गति नहीं मिल पाई है। इसमें यात्रियों ने जरूरी खरीदारी को ही प्राथमिकता दी।

रिटेल ड्राईफ्रूट एसोसिएशन जम्मू के प्रधान ज्योति गुप्ता के अनुसार यात्रा बहाल रहने से उनके कारोबार में गति मिलती है। लेकिन यात्रा रुकने पर भक्तों का बजट खराब हो जाता है, जिससे वे ड्राईफ्रूट की खरीदारी नहीं करते। अब यात्रा बहाल होने पर फिर से कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।

तत्काल पंजीकरण जारी

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के यात्री निवासों से मंगलवार को भी किसी श्रद्धालु को टोकन जारी नहीं किया गया। लगातार तीसरे दिन टोकन सुविधा बंद रही। हालांकि तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। राममंदिर में 101 साधुओं ने तत्काल पंजीकरण करवाया है।

इनमें से 90 पहलगाम और 11 साधु बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर रवाना होंगे। गीता भवन में 34 साधु-संतों का पंजीकरण हुआ। इनमें पहलगाम से 29 और बालटाल से पांच साधु दर्शन के लिए जाएंगे।

महाजन सभा से सोमवार को 675 भक्तों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें पहलगाम से 336 और बालटाल मार्ग से 339 श्रद्धालु रवाना होंगे। वैष्णवी धाम में 708 भक्तों का पंजीकरण हुआ।

जिनमें पहलगाम से 381 और बालटाल 327 यात्री जाएंगे। पंचायत भवन में 692 पंजीकरण हुए हैं, जिनमें से बालटाल मार्ग से 396 और पहलगाम से 296 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *