[ad_1]

अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू श्रीनगर हाईवे पर ड्रोन के साथ तैनात सुरक्षाबल
– फोटो : संवाद
विस्तार
श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान हर सुविधा और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिक प्रशासन के विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अपने द्वारा दी जाने सुविधाओं को आखिरी रूप देने में जुटी हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध है।
मददगार हेल्पलाइन यात्रा पर आने वाले भक्तों की सेवा में हाज़िर है। रास्ते में किसी भी मदद या सहायता के लिए सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन नंबर 14411 पर संपर्क करें। अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं।
इसके तहत बुधवार को कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ के द्वारा कॉन्वॉय मॉक ड्रिल (ड्राई रन) की गई। यह ड्रिल बनिहाल से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में नुनवान आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल ज़िले के सोनमर्ग में बालटाल आधार शिविर तक आयोजित की गई।
इस दौरान सभी वो ड्रिल अंजाम दी गई, जो असल में यात्रा कॉन्वॉय के दौरान दी जाती हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा कॉन्वॉय को एस्कॉर्ट करने की ज़िम्मेदारी सीआरपीएफ की रहती है। इसलिए इस ड्रिल को मुख्य रूप से सीआरपीएफ द्वारा अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा, यात्रा की कॉन्वॉय जब जम्मू से आती है, तो सबसे पहले वो कश्मीर संभाग में दाखिल होने से पूर्व बनिहाल के लम्बर कॉन्वॉय ग्राउंड में कुछ देर का रूकती है। इसके बाद यह यात्रा कश्मीर संभाग में हमारे एरिया ऑफ़ रिस्पांसिबिलिटी में दाखिल होती है।
इसके बाद यात्रा कॉन्वॉय को सीआरपीएफ एस्कॉर्ट करती है। बुधवार को भी वैसे ही कॉन्वॉय ड्रिल के दौरान पहले नुनवान के लिए और फिर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों कॉन्वॉय अपने-अपने निर्धारित रूट से आधार शिविर तक पहुंची।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अलावा पुलिस द्वारा भी इस ड्रिल में भाग लिया गया। संबंधित इलाकों में उनके द्वारा भी रूट सैनिटाइज़ेशन के लिए ड्रोन द्वारा हवाई निगरानी की गई और साथ ही में एरिया डोमिनेशन भी किया गया।
सांबा में यात्रा की तैयारियां पूरी, जगह जगह लगाए नाके
अमरनाथ यात्रा की तैयारियां सांबा जिले में पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी बेनाम तोश के निर्देश पर पुलिस ने हाईवे पर नाके लगा कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुुबह एसएसपी ने चीची माता मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
[ad_2]
Source link