Amazon से महिला ने मंगाया इलेक्ट्रिक टूथब्रश, बदले में अमेजन ने यह क्या भेज दिया?

[ad_1]

Woman Gets Chaat Masala On Ordering Electric Toothbrush From Amazon: ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) क्रेज बढ़ता जा रहा है. बस एक क्लिक पर आप फल-सब्जी से लेकर घर का राशन या बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कोई भी चीज कहीं से भी अपने पास (Home Delivery) मंगवा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ नुकसान (Online Shopping Loss) भी हैं. कई बार ग्राहक मंगाते कुछ हैं और उन्हें मिलता कुछ है. मोबाइल फोन (Mobile Phone) मंगवाने पर साबुन मिलने, लैपटॉप (Laptop) की जगह गत्ते आने जैसी कुछ घटनाएं बीते वक्त में सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना खबरों में है. एक महिला ने ऐसी ही आपबीती सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. महिला ने अमेजन (Amazon) से 12 हजार का इलेक्ट्रिक टूथब्रश मंगाया था, लेकिन पैकेट से जो निकला, उसे देखकर होश उड़ गए.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *