America: पेंसिल्वेनिया के चॉकलेट फैक्टरी में विस्फोट, 2 की मौत, 9 लापता

[ad_1]

America Blast: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चॉकलेट फैक्टरी में कल शाम को विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए. वेस्ट रीडिंग बोरो पुलिस विभाग के प्रमुख वेन होल्बेन ने वेस्ट रीडिंग स्थित आर. एम. पाल्मर कॉरपोरेशन के संयंत्र में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत होने और कई अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इसके बाद से नौ व्यक्ति लापता हैं.

परिसर की एक इमारत नष्ट

वेन होल्बेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि- यह विस्फोट दोपहर 04:57 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि इसके कारण परिसर की एक इमारत नष्ट हो गई और पास की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट के कारण अब कोई खतरा नहीं है. लेकिन, होल्बेन ने निवासियों को फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सेवा प्रदाता टॉवर हेल्थ की प्रवक्ता जेसिका बेजलर ने कहा कि- शाम आठ लोगों को रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फैक्ट्री की तरफ जाने से किया मना

पुलिस इस समय ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है. लेकिन, अभी भी इसके कारणों का पता चला है. पुलिस ने मामले पर बात करते हुए कहा कि- फिलहाल कोई खतरा नहीं है. लेकिन, फिर भी लोगों को फैक्ट्री की तरफ जाने से मना किया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक 8 लोगों को नजदीक के रीडिंग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *