America: फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना, तीन की मौत, संदिग्ध भी ढेर

[ad_1]

America Shootout: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक संदिग्ध ने मकान के भीतर लोगों पर गोलियां चलायी जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आज सुबह संदिग्ध भी मारा गया. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और तभी उसने मकान के भीतर से गोलियां चलने की आवाज सुनी. ओरलैंडो पुलिस विभाग के तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि संदिग्ध के बाहर निकलने से पहले अधिकारियों ने मकान के अंदर गोलियां चलने की आवाज सुनी और करीब 02:25 बजे उसने (संदिग्ध) अधिकारियों पर गोली चलाई.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ऑरलैंडो पुलिस ने बताया कि घर के अंदर पुलिस को एक बच्चे सहित तीन लोग घायल मिले, जिन्हें अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद संदिग्ध की भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में पुलिस का कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ. संदिग्ध, पीड़ितों और अधिकारियों की पहचान तुरंत जारी नहीं की गई.

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

बीते कुछ समय से अमेरिका में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इससे पहले 2 अप्रैल को भी यहां इसी तरह की एक घटना देखने को मिली थी. अमेरिका के ओकलाहोमा शहर के एक बार में रात हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. कोको टीवी ने इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्टस की माने तो यह घटना रात के करीबन 9 बजे घटी थी. इस गोलीबारी में 1 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए थे जबकि, 2 अन्य को मामूली चोट आयी थी. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *