Amit Shah : जदयू के राज्यसभा सांसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने, सीट बंटवारे पर हुई बात शेयर नहीं की

[ad_1]

Lok Sabha Elections 2024: JDU's Rajya Sabha MP arrives to meet Home Minister Amit Shah; Seat sharing, NDA

गृह मंत्री अमित शाह और राज्यसभा सांसद अमित शाह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने के पहले भारतीय जनता पार्टी का समर्थन पत्र हासिल करने के लिए जाने वाले संजय झा गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिले। दरअसल, बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे का मामला राजग में अब तक फंसा हुआ है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी समेत किसी भी दल ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

 24 घंटे में सीट बंटवारे को लेकर फैसला आ सकता है

बता दें कि आज सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी है। सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान भी दिल्ली में ही हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी बैठक में शामिल होने दिल्ली ही जा रहे हैं। संभावना है कि आने वाले 24 घंटे में सीट बंटवारे को लेकर फैसला आ सकता है। 

हमने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की

इधर, गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज नई दिल्ली में मुझे माननीय केंद्रीय गृह मंत्री  से मिलने का अवसर मिला। हमने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उन्हें दिनेश चंद्र भट्टाचार्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ नव्या-न्याय इन मिथिला’ की एक प्रति भी भेंट की। हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर गृह मंत्री से राज्यसभा सांसद ने क्या बात की, इस पर उन्होंने कोई चर्चा नहीं की। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *