Amritpal Singh: नेपाल भागने की आशंका से उत्तराखंड में बढ़ी सतर्कता, अमृतपाल समेत पांच आरोपियों के फोटो चस्पा

[ad_1]

अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

पंजाब से फरार हुए कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके चार साथियों की ऊधमसिंह नगर में पनाह लेने और यहां के रास्ते नेपाल भागने की संभावना के चलते पुलिस सतर्क है। पुलिस ने जिले में सार्वजनिक जगहों के साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास पांचों आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस निगरानी कर इस मामले में अपलोड पोस्ट को लाइक या शेयर करने वालों को चिह्नित कर काउंसलिंग कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी तक आपत्तिजनक पोस्ट करने में एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस किसान आंदोलन में सक्रिय रहे कुछ लोगों पर भी नजर रख रही है।

Amritpal Singh: हाई अलर्ट पर उत्तराखंड, नेपाल सीमा से सटे ऊधमसिंह नगर में पांच थानों में अतिरिक्त फोर्स तैनात

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को गिरफ्तार कर उसकी तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। इसके बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर सोशल मीडिया पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी थी। सीमा और जिले के कई थानों में अलर्ट घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अमृतपाल को लेकर की गई पोस्ट को लाइक और शेयर करने वाले जिले में करीब 100 से अधिक लोगों को चिह्नित कर उनकी काउंसलिंग की थी।

पंजाब पुलिस की ओर से अमृतपाल और साथियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद पुलिस अधिक चौकस हो गई। अमृतपाल के नेपाल भागने के अंदेशे से पुलिस नेपाल सीमा से लगे खटीमा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। जिले में रोडवेज, रेलवे सहित कई जगहों पर पांचों अभियुक्तों के पोस्टर पुलिस ने चस्पा कर लोगों से इनकी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि सोशल मीडिया पर और सभी बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैदी से निगरानी कर रही है। इसके अलावा भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *