Amritpal Singh: बॉर्डर-चेकपोस्ट के पास चस्पा किए अमृतपाल के पोस्टर, नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट पर है पुलिस

[ad_1]

अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के पोस्टरों को उत्तराखंड पुलिस ने बॉर्डर-चेकपोस्ट के आसपास चस्पा कराया है। ताकि, उसे देखे जाने के बाद कोई भी इसकी सूचना पुलिस को दे सके। एसटीएफ की टीम भी लगातार खुफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस के संपर्क में बनी हुई है।

उसके नेपाल भागने की आशंका के बीच नेपाल बॉर्डर भी पुलिस चौकियों को एसएसबी के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को अधिकृत रूप से जानकारी दी थी। आशंका जताई थी कि या तो अमृतपाल उत्तराखंड में रुका है या फिर यहां से होते हुए कहीं और भाग गया है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में पड़ने वाली सीमाओं पर अलर्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: काशी की तर्ज पर होगा केदारनाथ-तमिल संगमम, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आया विचार, जानें वजह

इसके अलावा अमृतपाल की तलाश में एसटीएफ की टीमों को भी लगाया गया है। इस बीच शनिवार को एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि बॉर्डर चेक पोस्ट के आसपास अमृतपाल के पोस्टरों को लगाया गया है। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी उसके फोटो शेयर किए गए हैं। ताकि, किसी भी संदिग्ध से उसका मिलान किया जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *