[ad_1]

अमृतपाल सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब पुलिस कस्टडी से फरार खालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ से कनेक्शन जुड़ रहा है। माना जा रहा है कि उसे मेरठ में बेगमपुल पर टेंपो से जाते देखा गया है। इसकी जानकारी लगने पर पंजाब पुलिस चार दिन पहले मेरठ में आई और टेंपो चालक अजय निवासी डबल स्टोरी पल्लवपुरम से घंटों पूछताछ की।
पता चला है कि अमृतपाल मेरठ से दौराला जाने वाले टेंपो में बैठा था। टेंपो चालक का कहना है कि जांच करने आई पंजाब पुलिस ने अमृतपाल का फोटो दिखाकर पूछताछ की और यह भी कहा कि एक सप्ताह पहले उसके टेंपो में अमृतपाल बैठकर गया था। यह भी पूछा कि वह बेगमपुल से दौराला के बीच कहां उतरा। हालांकि टेंपो चालक ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: फैसला: 420 माह, 800 से ज्यादा तारीखें…सजा शून्य, 36 साल पहले सांप्रदायिक दंगे से बिगड़ा था मेरठ का माहौल
[ad_2]
Source link