Amritpal Singh: लुधियाना में अमृतपाल के मददगार जोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चौकस, जुटा रही जानकारी

[ad_1]

Amritpal Singh: Police alert after arrest of Amritpal helper Joga in Ludhiana

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

पंजाब के भगोड़े अमृतपाल के मददगार पीलीभीत निवासी जोगा सिंह की लुधियाना में गिरफ्तारी की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधिक चौकस हो गई है। पुलिस पीलीभीत में उसके संपर्क में रहने वालों को चिह्नित कर रही है। पीलीभीत से सटे सितारगंज क्षेत्र में भी जोगा के संपर्क में रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Amritpal Singh: उत्तराखंड में अमृतपाल की करीबी महिला को NIA ने हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद दिल्ली ले गई टीम

पंजाब के फगवाड़ा में यूएस नगर नंबर की कार मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सकते में आ गईं थीं। पुलिस की जांच में सामने आया था कि यह कार पीलीभीत के बड़ेपुरा के मोहन सिंह के नाम पर पंजीकृत थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही पंजाब पुलिस ने अमरिया पहुंचकर मामले में जानकारी जुटाई थी। 23 मार्च को कार लेकर जोगा पंजाब जाने के लिए निकला था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *