[ad_1]

अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह खालसा को लेकर ऊधमसिंह नगर हाई अलर्ट पर है। इस मामले में बाॅर्डर पर चेकिंग की जा रही है। एहतियातन पांच थानों को संवेदनशील श्रेणी में रखकर अतिरिक्त पीएसी की तैनाती की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर खास निगरानी की जा रही है। पुलिस अमृतपाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ कुंडा थाने में केस दर्ज कर चुकी है।
दरअसल अमृतपाल के वेश बदलकर पंजाब से फरार होने के बाद ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसपी ने एहतियातन काशीपुर, कुंडा, बाजपुर, गदरपुर और नानकमत्ता थानों में अतिरिक्त पीएसी तैनात की है।
दो कंपनी पीएसी रिजर्व में पुलिस लाइन में तैनात की गई है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे है।
[ad_2]
Source link