Amroha: महिलाओं ने पुलिस को सुनाया दुखड़ा, एक का पति कर रहा दूसरी शादी… अन्य को दे दिया तीन तलाक

[ad_1]

Amroha: Women told police their grief, husband marrying second time... gave triple talaq others

अमरोहा पुलिस को महिलाओं ने सुनाया दुखड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हसनपुर की महिला ने पति पर दूसरी शादी कर घर से भागने का आरोप लगाया है। सोमवार शाम को अलीगढ़ निवासी महिला कोतवाली पहुंची। महिला का कहना है कि 15 साल पूर्व हसनपुर के लालबाग निवासी एक व्यक्ति ने शादी की थी लेकिन कोई संतान नहीं है। पति कैंटीन चलता है। कुछ दिन पूर्व वह अपने मायके गई थी।

सोमवार को मायके से अपनी ससुराल पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। आसपास पता करने पर मालूम हुआ कि पति ने दूसरी शादी कर ली है और वह दूसरी पत्नी को लेकर किसी दूसरे शहर फरार हो गया है। आरोप है कि पति ने कई शादियां कर रखी हैं। उसके कई महिलाओं से संबंध हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर तीन तलाक दिया

गजरौला में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उसकी डेढ़ साल की बेटी छीन ली। मोहरका पट्टी निवासी स्वालेहा की शादी तीन साल पूर्व थाना क्षेत्र के गांव टांडा निवासी वसीम के साथ की गई।

शादी में हैसियत से अधिक दान दहेज मिलने के बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह कम दहेज बताकर उसे प्रताड़ित करते थे। सात दिसंबर को ससुराल वालों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। पति पर आरोप है कि उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

उसकी डेढ़ साल की बेटी को छीन लिया। पीड़िता ने थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने वसीम, जेठ नसीम, सास फिरदौस और ननद अमरीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *