[ad_1]

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो 
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार रात बाब-ए-सैयद पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इंतजामिया को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में चुनाव का एलान नहीं किया, तो बाब-ए-सैयद पर धरना शुरू कर देंगे।
2022-23 शैक्षिक सत्र में छात्रसंघ चुनाव न होने को लेकर छात्रों ने सुलेमान हॉल में बैठक की और बाब-ए-सैयद पर पोस्टर के साथ इंतजामिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि हम अपना अधिकार मांगते हैं, किसी से भीख नहीं मांगते हैं। छात्रों की आवाज न दबाई जाए।
छात्र नेता हमजा जमशेद ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होना एएमयू में शिक्षा ले रहे 35 हजार विद्यार्थियों का अधिकार है। इसलिए उनके अधिकारों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रदर्शन में आरिफ त्यागी आदि मौजूद रहे। इस संबंध में एएमयू इंतजामिया का कहना है कि उनका पूरा ध्यान शैक्षिक सत्र को पटरी पर लाना है। पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
[ad_2]
Source link