[ad_1]

जोशीमठ पीड़ितों के समर्थन में एएमयू छात्र
– फोटो : अमर उजाला 
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता विकास यादव के नेतृत्व में लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाब-ए-सैयद तक जोशीमठ के पीड़ितों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला गया।
बृहस्पतिवार को निकाले गए इस पैदल मार्च में वक्ताओं ने कहा कि जोशीमठ में भू धसांव, घर व सड़कों में दरारें पड़ने से जिला प्रशासन ने लोगों से उनके घर खाली करा दिए हैं। ये उचित नहीं है। इन सभी लोगों को घर के बदले घर दिए जाएं। उनके नुकसान की भरपाई की जाए।
लाइब्रेरी कैंटीन से बाब-ए-सैयद तक जुलूस के शक्ल में छात्र आए। उनके हाथों में जोशीमठ में घर खाली करने के दौरान लोगों की दर्द भरी तस्वीरों के पोस्टर और बैनर थे। विकास यादव ने सरकार से मांग की कि जोशीमठ में पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए। पीड़ितों के साथ हम सब साथ हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पीड़ितों के हक में कोई राहत भरा ठोस कदम नहीं उठाया, तो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जैद शेरवानी ने कहा कि हुकूमत को पीड़ितों का ख्याल रखना होगा। पैदल मार्च को लेकर प्रॉक्टोरियल टीम सतर्क थी। पैदल मार्च में छात्र नेता जैद शेरवानी, आरिफ त्यागी, हमजा जमशेद, तस्लीम, रमजनी आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link