[ad_1]

एएमयू के बाबे सैयद पर धरना देते छात्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रों ने निलंबित छात्रों को बहाल करने की मांग को लेकर बाब-ए-सैयद बंद कर दिया। प्राक्टोरियल टीम ने बाब-ए-सैयद को खुलवाने के लिए छात्रों को समझाया, लेकिन बात नहीं बनी। छात्र नेता हमजा जमशेद ने बताया कि करीब 10 छात्रों को बगैर कोई ठोस सबूत के विवि की अनुशासन समिति ने निलंबित कर दिया। छात्रों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कुलसचिव तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बात कहने के लिए केवल उनके पास धरना ही एकमात्र विकल्प था। निलंबन को बहाल किए जाने तक धरना जारी रहेगा। रविवार को कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा भी है। फिर भी उनका धरना जारी रहेगा। धरने में जैद शेरवानी, मोहम्मद शहबान, मोहम्मद आतिफ आदि छात्र शामिल रहे।
बाब-ए-सैयद बंद होने से लोगों को आने-जाने में दुश्वारी हुई। लोगों को घूमकर आना पड़ा। इस संबंध में डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने कहा कि छात्रों के निलंबन को बहाल कराने की मांग पर छात्र धरने पर बैठ गए। ब्यूरो
[ad_2]
Source link