[ad_1]

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियोडाइग्नोसिस विभाग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे मरीजों और तीमारदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में जांंच शुरू हो गई है।
बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे मरीजों की भीड़ थी। रेडियोडाइग्नोसिस विभाग में एमआरआई, सिटी स्कैन सहित अन्य जांच कराने के मरीज पहुंचे थे। जांच कराने के लिए मरीज इंतजार कर रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ बिजली के बोर्ड से आग के साथ धुआं निकलने लगा। आवाज सुनकर मरीज, तीमारदार और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इधर-उधर भागने लगे। कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने आग को बुझाया।
बिजली आपूर्ति ठप होने से एमआरआई, सिटी स्कैन सहित अन्य जांच नहीं हो सकी। बिना जांच कराए मरीज अपने घर लौट गए। बिजली का बोर्ड बुरी तरह से जल गया, उसे बदला गया। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। जिम्मेदारों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह क्षमता से अधिक बिजली का प्रयोग माना जा रहा है। गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link