AMU: वाणिज्य और प्रबंधन के 14 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में हुआ चयन

[ad_1]

14 students of AMU Commerce and Management Department got jobs

एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


एएमयू के वाणिज्य और प्रबंधन संकायों के 14 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) की ओर से आयोजित भर्ती अभियान के तहत आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में चयनित किया गया है।

प्रशिक्षण व भर्ती अधिकारी साद हमीद ने बताया कि एमबीए कर रहे अक्षिता वार्ष्णेय, इशिका गुप्ता, फईज खान, मोहम्मद शाहवेज, अहसन अंजर, सद्दाम खान, मोहम्मद यासिर खान, मोहम्मद काशान, मोहम्मद अलकमा, मोहम्मद अंजर आलम, गुलनाज, मोहम्मद आरिश खान, मोहम्मद ऐराफ अब्बास और शेख मोहम्मद शारिक का चयन हुआ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *