AMU: होली खेलने को लेकर छात्रों को पीटा, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने में धरना

[ad_1]

Students beaten in AMU for playing Holi

एएमयू में छात्रों की पिटाई के बाद मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में 21 मार्च को होली खेल रहे छात्रों को दौड़ाते हुए अन्य संप्रदाय के छात्रों ने पीट दिया। इस दौरान जमकर मारपीट की गई। इसके विरोध में छात्रों ने एएमयू परिसर में सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस व एएमयू इंतजामिया के अधिकारियों ने समझाकर शांत किया। पीड़ित छात्र आदित्य प्रताप की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस में 10 मुस्लिम छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। वहां से उन्हें समझाकर शांत कर भेजा गया। 

बता दें कि 20 मार्च देर रात एएमयू के छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय में होली खेलने की अनुमति मांगी थी। तभी से विरोध के स्वर उठने लगे थे। 21 मार्च को दोपहर दो बजे डॉ. जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पार्क में होली खेल रहे छात्रों का अन्य संप्रदाय के छात्रों ने विरोध किया और उनकी दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की गई। घटना की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। 

थाने में धरना

इनके खिलाफ मुकदमा

आदित्य की तहरीर पर मिस्बाह कैसर, जकीउर्रहमान, जैद शेरवानी, शाहरुख साबरी, शोएब कुरैशी, अहमद मुस्तफा शेरवानी, अफ्फान शेरवानी, शहबाज खान, फैसल त्यागी, अरमान सिद्दीकी के खिलाफ  धारा 147, 148, 149, 153-ए, 386, 323 व 504 पर मुकदमा किया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *