[ad_1]

एएमयू स्नातक प्रवेश परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्नातक की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर सहित लखनऊ, श्रीनगर, पटना, कोलकाता, कोझीकोड, गुवाहाटी में बने परीक्षा केंद्रों पर हुई। प्रथम चरण में बीएससी (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा के लिए 8844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 18 परीक्षा केंद्रों पर 7431 अभ्यर्थी शामिल हुए।
बीकॉम (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा में 3182 अभ्यर्थी शामिल हुए। 3717 अभ्यर्थियों आवेदन किया था। बीए (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा 12 परीक्षा केंद्रों पर शाम 4 बजे से शाम छह बजे तक हुई। बीए (आनर्स) के लिए 7394 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि प्रवेश परीक्षा दो चरणों में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद मैरिस रोड, आमिर निशा तिराहे पर जाम लग गया।
सहायता शिविर लगे
राष्ट्रीय सेवा योजना एएमयू के स्वयंसेवी विद्यार्थियों व एनएसएस में कार्यरत कर्मचारियों ने बी.कॉम, बीएससी व बीए की प्रवेश परीक्षा में सहायता शिविर लगाए। परीक्षा देने दूसरे शहरों से आए हुए छात्र-छात्राओं को उनके केंद्र के बारे में जानकारी दी गई।
पेपर अच्छा किया है। आशा है कि परीक्षा परिणाम भी अच्छा ही आएगा।-रिया शर्मा, बीएससी, संजय गांधी कॉलोनी
तैयारी अच्छी की थी। मुझे उम्मीद है कि परीक्षा में कामयाब हो जाएंगे। -अशराह फिरोज, बीएससी, बिहार
[ad_2]
Source link