Ankita Murder Case: देर शाम एसीजेएम कोर्ट पहुंची एसआईटी, दर्ज कराए अंकिता के दोस्त पुष्पदीप के बयान

[ad_1]

अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम ने पुष्पदीप के बयान एसीजेएम कोर्ट में भी दर्ज करवा दिए हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम टीम अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को कोटद्वार के एसीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची।

Ankita Murder Case: अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे छात्र, की सीबीआई जांच की मांग

बयान दर्ज करवाने के लिए टीम दो घंटे कोर्ट में रही। एएसपी शेखर सुयाल ने बताया कि पुष्पदीप के 164 के तहत बयान दर्ज हुए हैं। पुष्पदीप ने कहा कि जो बयान उसने पुलिस के सामने दर्ज किए थे वो ही कोर्ट में भी दर्ज कराए हैं।

कहा कि अंकिता की मौत से पहले वह जब एक बार रिजॉर्ट गया था तो उसने वहां एक वीआईपी को जाते देखा था। लेकिन वो कौन था उसकी जानकारी नहीं है। उस वक्त एसआईटी के बयान में ये बात नहीं लिखवाई थी। कोर्ट में इस जानकारी को भी दर्ज कराया गया है।  

वहीं सामने आ रहा है कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी पांच दिसंबर के बाद चार्जशीट दाखिल कर सकती है। एसआईटी ने तीनों के खिलाफ वैज्ञानिक और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है।

बता दें कि 18 सितंबर को पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी रिजॉर्ट से गायब हुई थी। तीन दिन पटवारी पुलिस ने मामले में हीलाहवाली की तो 21 सितंबर की रात को जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि 18 सितंबर की रात में ही नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया था।

डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व वाली एसआईटी ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों से तीन दिनों तक पुलिस ने कस्टडी में भी पूछताछ की थी। विभिन्न साक्ष्य जुटाए गए और कई सैंपल को स्थानीय और केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। पहले पुलिस ने एक माह के भीतर चार्जशीट दाखिल करने का दावा किया था।

लेकिन, विभिन्न साक्ष्यों की रिपोर्ट में देरी के कारण चार्जशीट अभी तक दाखिल नहीं हो पाई है। एसआईटी के सदस्य एएसपी शेखर सुयाल ने बताया कि चार्जशीट लगभग तैयार है। कुछेक साक्ष्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनका परीक्षण चल रहा है। पांच दिसंबर के बाद न्यायालय में तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।  



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *