Apple के CEO की सैलरी कटकर हो गई आधी! iPhone बनानेवाली कंपनी ने Tim Cook के साथ क्यों किया ऐसा?

[ad_1]

tim cook salary

Tim Cook Salary: महंगे आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) की सैलरी कटकर लगभग आधी हो गई है. दरअसल, कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी सैलरी को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था.

what is tim cook salary ?

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक को इस साल 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग चार अरब रुपये) मिलेंगे. यह रकम पिछले साल उन्हें मिले 9.94 अरब डॉलर से लगभग आधी है. इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था.

tim cook performance at apple

टिम कुक के पिछले साल के पैकेज की कई शेयरहोल्डर्स ने आलोचना की थी. 2011 में ऐपल के सीईओ बने कुक, कंपनी को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. ऐपल बोर्ड ने भी कुक के प्रदर्शन की सराहना की है. ​​​​​​​62 साल के कुक ने अपनी संपत्ति को धर्मार्थ कार्यों के लिए देने का संकल्प लिया है.

Apple Share Rise & Fall

आईफोन बनानेवाली कंपनी ऐपल ने पिछले साल शेयरों में काफी गिरावट देखी थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था. ऐपल के शेयर पिछले साल 27% तक गिरे थे. इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7% तेजी आयी है. ऐपल का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है.

apple market cap

सऊदी अरामको 1.883 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. इनके बाद टॉप-10 लिस्ट में क्रमश: माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेजन, बर्कशायर हैथवे, वीजा, एक्सन मोबिल, यूनाइटेडहेल्थ और जॉनसन एंड जॉनसन के नाम शामिल हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *