Apple Store: भारत में पहला ऐपल स्टोर दिल्ली और दूसरा मुंबई में इसी महीने खुलेगा

[ad_1]

apple store in India

Apple Store In India: अमेरिकी आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपना पहला स्टोर इंडिया में खोलने जा रही है. ऐपल का पहला स्टोर इंडिया में 18 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा.

Apple Store in India

इसके बाद कंपनी 20 अप्रैल को आर्थिक राजधानी मुंबई में ऐपल का दूसरा स्टोर खोलेगी. आपको बता दें ऐपल के इन स्टोर में कंपनी के प्रॉडक्ट देखने और खरीदने का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

apple store India

आईफोन विनिर्माता ऐपल ने ऐलान किया है कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी.

Apple BKC arriving soon

वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष ऐपल प्रीमियम पुनर्विक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के जरिये बेचती है.

Apple Store inside pic

कंपनी ने कहा, ऐपल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नये खुदरा स्थल खोलने की घोषणा कर दी है. 18 अप्रैल को मुंबई में ऐपल बीकेसी (Apple BKC) और 20 अप्रैल को दिल्ली में ऐपल साकेत (Apple Saket) खोला जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *