Arrah: किसान ने खुद को गोलीमार की आत्महत्या, शुगर की बीमारी की वजह से रहने लगे थे डिप्रेशन में

[ad_1]

Farmer committed suicide by shooting himself

किसान ने खुद को गोलीमार की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के 58 वर्षीय पुत्र सह उद्योगपति अजय सिंह के बड़े भाई शैलेश सिंह है। मृतक के चचेरे भाई वीर बहादुर सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन बरामदे में ही सोते थे। रविवार की अहले सुबह करीब पांच बजे जब उनकी पत्नी उर्मिला देवी उठी तो उन्होंने देखा कि वह बरामदे में खून से लथपथ हालत में मृत अवस्था में पड़ी हैं। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवार के सभी सदस्यों को दी। सूचना पाकर सभी लोग फौरन वहां पहुंचे। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई वीर बहादुर सिंह ने मृतक शैलेश सिंह के पूरे गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके अलावा उन्होंने उनकी गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप या आशंका नहीं जताया है। जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुगर बीमारी से पीड़ित है। जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में थे। जिसके कारण उनके द्वारा अपने ही लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *