[ad_1]

पुलिस ने 1684 पीस शराब किया जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में पुलिस के द्वारा चेकिंग में ट्रॉली के दो तहखाने से 8180 ML वाली 1684 लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक पटना जिला दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक चानपुर गांव निवासी रविन्द्र राय का पुत्र राकेश कुमार है। वहीं पुलिस ने एक लाल रंग का ट्रैक्टर भी जब्त किया है।
एसडीपीओ सदर 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोईलवर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से चलकर कोईलवर के रास्ते पटना जाने वाली है। सूचना मिलने के बाद कोईलवर थाना पुलिस और उड़नदस्ता की टीम ने मनभावन होटल के समीप वाहनों की जांच करने में जुट गई। जांच के क्रम में लाल रंग का ट्रैक्टर छपरा की तरफ से आ रहा था, जिसका चालक पुलिस को चेकिंग करते देखा और ट्रैक्टर को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा तलाश जारी
उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में ही ट्रैक्टर ट्रॉली के बीचों–बीच में बने दो तहखाना जैसा दिखा। जब ट्रॉली में बने तहखाना के ऊपरी चादर को हटाया गया, तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। तहखाना में 8 पीएम ब्रांड की टेट्रा पैक शराब भरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को थाना ले आई। एसडीपीओ ने कहा कि शराब की तस्करी में जो भी गैंग इस धंधे में काम कर रही है उसका पता लगाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link